खगडि़या, जनवरी 22 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि स्लुईस गेट निर्माण को लेकर वन विभाग के अधिकारियों सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को लेकर गोगरी सर्किल नंबर एक के पैकांत बुधवार को पहंुचे। किसान नेता टुड्डु ने बताया कि पसराहा सतीशनगर चौर में आठ हज़ार एकड़ में जल जमाव से वर्षो से किसान जूझ रहे हैं। जब बिहार किसान मंच के दरख्वास्त पर नया स्लुईस निर्माण के लिए निविदा बाढ़ पूर्व हो चुकी है पर वन विभाग जान बूझकर अड़ंगा लगा रहा है। किसान नेता ने यह भी कहा कि यह क्षेत्र अधिसूचित संरक्षित वन क्षेत्र में नहीं है। किसान नेता ने स्थानीय किसानों, एमएलए से अपील की कि आगामी 24 जनवरी को पैकांत पहुंचे। निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले वन विभाग के अवरोध को हटाते हुए कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग बाधा नहीं हटाया तो किसान आगामी पांच फरवरी को जि...