बागपत, सितम्बर 6 -- चौगामा क्षेत्र में हिंडन के बाद अब कृष्णा नदी मे बाढ़ आने से दर्जनों गांवों के खेतो में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई। नदी का पानी खेतों में घुसने से फसल बर्बाद होने का डर किसानों को सता रहा है। जबकि कृष्णा नदी में पानी अभी बढ़ रहा है। किसानों के सामने पशुओं के लिए चारे का संकट बनेगा। हिंडन नदी के बाद अब कृष्णा नदी में पिछले तीन दिन से लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण कृष्णा नदी का पानी टीकरी, गांगनौली, थल, बुढपुर, असारा, रहतना, रँछाड़, बामनौली, कंडेरा, मौजिजाबाद नांगल भगवानपुर आदि गांवों के जंगल में पानी घुस रहा है जबकि हिंडन नदी का पानी भी सरौरा, तमेलागढ़ी, झुंडपुर, मिलाना, खपराना, बरनावा आदि गांवों के जंगल में खड़ी फसलों में घुस रहा है। किसान राजसिंह, सूरज, संजीव, जयवीर आदि ने बताया कि दोनों नदियों का जलस्तर पिछले तीन द...