बक्सर, दिसम्बर 28 -- संकट योगिया के किसानों ने ऑनलाइन की थी गेहूं के बीज की खरीद सब्सिडी के मोह में पूरी फसल ही गंवाने की सता रही है चिंता फोटो संख्या 29 कैप्शन - योगिया गांव का खेत जिसमें नकली बीज डाला गया है। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। निजी दुकानों से नकली खाद व बीज बिक्री होने का मामला अक्सर प्रकाश में आते रहता है। लेकिन अब सरकारी स्तर पर भी गेहूं की बीज की खरीदारी कर बुआई करने वाले क्षेत्र के सैकड़ों किसान उसके अंकुरित नहीं होने से अपने आप को काफी ठगा महसूस कर रहे हैं। इससे किसानों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। उसे दूर करने के लिए वे रोजाना कृषि विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लग रही है।। बताया जाता है कि योगियां गांव के दर्जनों किसानों ने रानीपुर मौजे में इस साल 40 बीघा में गेहूं की खेती की है। इसके लिए किसा...