बुलंदशहर, जून 9 -- चोला। सिकंदराबाद कोतवाली के गांव बुटैना निवासी किसान का शव चोला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर रिठौरी रजवाहे में फिरोजपुर गांव पर मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस व परिजन बाइक हादसा मान रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है। जिससे सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। गांव बुटैना निवासी निवासी धीरेन्द्र सिंह 45 वर्ष पुत्र भगवान सिंह शनिवार देर शाम खेतों की देखभाल करने बाइक से गया था। देर-रात वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने संबंधित ठिकानों पर तलाश की। परंतु कोई जानकारी नहीं मिली।रविवार सुबह खेतों के रास्ते पर कुछ दूरी पर चोला क्षेत्र के रसूलपुर रिठौरी रजवाहे में फिरोजपुर गांव के पास लोगों ने रजवाहे में बाइक व एक व्यक्ति शव का शव देखा। चर्चा होने पर परिज...