प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- कुंडा, संवाददाता। पिछले कई दिनों से गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी जारी है। गुरुवार को तो बस्ती के करीब तक पानी पहुंच गया था। रात में गंगा का जल स्तर करीब एक फिट और बढ़ा तो गंगा का पानी तराई इलाके के खेतों को डुबोने लगा। यदि गंगा का जलस्तर नहीं थमा तो लोगों के घरों को भी नुकसान हो सकता है। जिसको लेकर लोग परेशान हैं। कुंडा इलाके में रायबरेली से बहादुरपुर गांव के समीप से गंगा की धारा जनपद में प्रवेश करती है। सोनामऊ कालाकांकर, मानिकपुर, करेटी, हौदेश्वरनाथ, नौबस्ता, जहानाबाद होते हुए शृंग्वेरपुर के रास्ते प्रयागराज में प्रवेश करती है। करीब 40 किमी क्षेत्रफल से निकली गंगा की धारा के किनारे सैकड़ो बीघे कछारी भूमि में आसपास के किसान साग सब्जी, खीरा ककड़ी, तरबूज खरबूजे की खेती करने के साथ खाद्यान्य का भी उत्पादन करते है...