रुडकी, दिसम्बर 25 -- पुलिस अभिरक्षा में कुख्यात विनय त्यागी को गोली मारकर घायल करने वाले दोनों बदमाश खेतों के रास्ते बिजनौर भागने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। 30 घंटे के भीतर ही दोनों शूटर पुलिस की पकड़ में आ गए। कुख्यात विनय त्यागी को पेशी पर ले जाते समय जिस तरह से शूटरों ने गोलियां बरसाई थी। उससे लग रहा था कि बदमाश जल्द पुलिस हाथ नहीं आ पाएंगे, लेकिन पुलिस की ओर से की गई सघन चेकिंग के चलते बदमाश जिले से भी बाहर नहीं निकल पाए। बदमाश जहां से एक ओर से उत्तराखंड की सीमा से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। वहीं पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...