कानपुर, दिसम्बर 24 -- खेती वाले ट्रैक्टर ईटों के कारोबार में लगे -पेट्रोल पंप और उनके सामने खड़े होकर कारोबार कर रहे ट्रैक्टर फोटो-24एकेबी 23 परिचय-ट्रैक्टर से इस तरह हो रहा ईटों का कारोबार। मंगलपुर, संवाददाता। मंगलपुर क्षेत्र में कृषि कार्य के बजाय ट्रैक्टर से ईंट का धंधा चरम पर है। वहीं पेट्रोल पंप अपने पेट्रोल पंपों पर ईंटों से भरे ट्रैक्टरों को खड़ा करके उनको संरक्षण दे रहे हैं। ट्रैक्टरों पर इतनी अधिक ईंटें भरी जा रही है कि उससे कभी भी हादसा हो सकता है। किसान खेती कार्य को करने के लिए ट्रैक्टर खरीदते हैं, जिसमें ज्यादातर ट्रैक्टर अब कृषि कार्य की बजाय ईंटों के धंधों में लगे हुए हैं। ट्रैक्टर मालिक बाहर क्षेत्र से कम दामों पर ईंटें लाकर क्षेत्र में महंगे दामों में आपूर्ति करते हैं। वहीं ट्रैक्टर में इतनी ज्यादा ईंटें भरी होती है कि ईंटो...