जहानाबाद, जून 9 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत करपी प्रखण्ड अंतर्गत पीढ़ों, बेलखरा, अबगिला, कटेसर, बाजितपुर एवं कुतुबपुर टेरा गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र की 2 टीमों ने इन गांवों का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय किसान, कृषि वैज्ञानिक, सरकारी अधिकारी और कृषि विशेषज्ञ आधुनिक कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं और कृषि में नवाचारों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आए। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर के विशेषज्ञों द्वारा टिकाऊ कृषि पद्धतियों, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, परिशुद्ध कृषि और खेती में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेषज्ञों ने पीएम-किसान, फसल बीमा योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। किसानों ने संवादात्मक स...