लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि क्षेत्र में सोशल मीडिया के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को कृषि भवन में एक सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा पहाड़ी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान में कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयोगों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किसानों को नई तकनीकों, सरकारी योजनाओं और मौसम की जानकारी से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने में सहायक हो सकती है। श्री पहाड़ी ने कृषि में सोशल मीडिया के कुछ प्रभावी उपयोगों पर प्रकाश डाला और कहा कि किसान अब व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ कर फसलों से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान पा सकते हैं, वहीं यूट्यूब च...