लखीसराय, सितम्बर 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लखीसराय खेती के इस मौसम में खाद की उपलब्धता को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों को समय पर यूरिया और डीएपी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई किसानों ने बताया कि जब फसल लगाने के लिए खेत की जुताई की जाती है तब डीएपी खाद की जरूरत होती है तब बिस्कोमान में डीएपी की जगह यूरिया उपलब्ध रहता है। और अब जब फसल को यूरिया की जरूरत है तो उन्हें आसानी से यूरिया नहीं मिल रही है। नतीजा यह है कि किसानों को बाजार से मनमाने दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। गोदाम प्रबंधक ने बताया कि विस्कोमान के गोदाम में 1000 बोरा डीएपी खाद पहले से रखा था जो किसानो को बीज बोने के पहले दिया जा चुका है। अभी 500 बोरा यूरिया सोमवार को गोदाम में पहुंचा हैं जो गोदाम में रखा है। ---- अधिक कीमत पर किसान ख...