बाराबंकी, जनवरी 20 -- बाराबंकी। भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार मंगलवार को दौलतपुर स्थित प्रगतिशील किसान पद्मश्री रामसरन वर्मा के कृषि फार्म पर पहुंचे। वहां पर टमाटर व केले की खेती में पद्मश्री द्वारा किए गए नवाचार को देखा। उन्होंने कहा कि खेती के नवाचार को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाए और उनकी आय बढ़ाने में मददगार हों। श्री कटियार करीब 11 बजे हरख ब्लॉक के दौलतपुर गांव पहुंचे थे। उनके आने की सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया। लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा जिस गांव के किसान के यहां बीते दिन पूरी सरकार आई थी उनकी खेती और उनके नवाचार देखने की लालसा यहां खींच लाई। किसान रामसरन वर्मा के साथ खेत पहुंचे। जहां पर श्री वर्मा ने विनय कटियार को टमाटर की फसल दिखाई। ...