मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- मिर्जापुर। सिटी ब्लाक परिसर में मंगलवार को विकास खण्ड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। कृषि निवेश मेला का शुभारम्भ मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सरकार खेती की लागत कम करने के कार्य में जुटी है, जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो। रबी कृषि निवेश मेला में मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने कृषि विभाग की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम में जुटे किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कृषि निवेश मेला आपके लिए आयोजित किया गया है। भारत सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का संकल्प लिया है। यह संकल्प पूरा करने के लिए सरकार ने अनेक नीतिगत निर्णय भी किए हैं। अनेक प्रकार की कृषि कल्याणकारी योजनाओं को भी संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ...