लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- चपरतला। भारत सरकार की तिलहन योजना के अंतर्गत सरसों के क्लस्टर प्रदर्शन, मिनी किट, सह फसली का व्यापक निरीक्षण रविवार को प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की फसलों का बारीकी से अवलोकन करते हुए उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी साझा की। ‎निरीक्षण की शुरुआत विनीत मिश्रा के कुसुम फार्म हाउस सदरपुर से हुई, जहां आम की नवीन प्रजातियों को देखा गया। इसके बाद राजेंद्र यादव रहजनियां के खेत में सरसों की फसल की गुणवत्ता, बढ़वार और उत्पादन क्षमता का निरीक्षण किया गया। वहीं बाईकुआं गांव में राधेश्याम राठौर के खेत में उगाई जा रही मसूर गन्ना सहफसली का भी गहन निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने उर्वरक प्रबंधन और कीट नियंत्रण के बेहतर तरीकों पर चर्चा की। वहीं चपरतला क्षेत्र में संजय राठौर के खेतों मे...