भभुआ, सितम्बर 12 -- पेज चार की लीड खबर खेती की जमीन कम हो गई पर पैदावार का लक्ष्य नहीं बदला एनएच टू, आरओबी, एक्सप्रेस-वे निर्माण, एनएच 219 के निर्माण के लिए 404.9818 हेक्टेयर भूमि की गई है अधिग्रहित कैमूर में हर साल घट रहा है किसानों के जोतकोड़ किस्म की भूमी की दायरा कृषि विभाग तीन वर्षों से 1.41 लाख हे. में खेती करने का निर्धारित कर रहा लक्ष्य (हिन्दुस्तान खास/पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में खेती की जमीन कम हो गई है। सरकार रेलवे, सड़क, एक्सप्रेस-वे, आरओबी निर्माण, एनएच चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहित कर रही है। मनरेगा व मस्त्य विभाग भी पोखरा-तालाब की खुदाई करा रहा है। आमजन भी भवन, माकेर्ट कॉम्प्लेक्स निर्माण में खेती योग्य भूमि का उपयोग कर रहे हैं। सरकारी कार्य के लिए लगभग 404.9818 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की ग...