औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा देवी मंदिर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में माली थाना क्षेत्र के बसौरा गांव निवासी सूर्यदेव यादव का पुत्र आकाश कुमार, राजकुमार यादव का पुत्र लक्ष्मण कुमार और रिसियप थाना क्षेत्र के नेवड़ा गांव निवासी मो. खुर्शीद का पुत्र यासीन खान शामिल हैं। परिजनों के अनुसार यासीन दुकान का सामान लेकर सुंदरगंज बाजार से घर लौट रहा था, जबकि आकाश अपने दोस्त के साथ घर से सुंदरगंज बाजार जा रहा था। मंदिर के समीप दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। अन्य दो घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...