रुडकी, जून 12 -- ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ी शिकोहपुर में वर्षों से बदहाल पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर ने तीन करोड़ 69 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम खेड़ी शिकोहपुर से फहतेपुर तक बनाई जाएगी। विधायक ने कहा कि यह सड़क सीसी और डामर मिश्रित होगी, जिससे आने-जाने में सुविधा तो बढ़ेगी ही क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों के मार्गों को शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...