सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- खेड़ा अफगान के चर्चित हकीम को आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जनपद शामली के थानाभवन निवासी आदिल राणा की शिकायत के बाद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता आदिल ने आरोप लगाया था कि हकीम ने धोखाधड़ी से गलत दवाइयां दी थीं, जिससे उनके रिश्तेदार की मौत हो गई। आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त हकीम को नोटिस जारी किया है। अगर हकीम का जवाब विभाग को संतोषजनक नहीं मिला, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ रामकृपाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर हकीम को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर हकीम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...