बागपत, अगस्त 27 -- खेकड़ा। भादी चौथ के अवसर पर बुधवार को कस्बे में विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा दंगल का शुभारम्भ करेगी। दंगल का आयोजन गणेश चतुर्थी भादो चौथ दंगल समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। काठा रोड स्थित रामलीला मैदान में दूर-दूर से आए नामी पहलवान अपनी दमखम का प्रदर्शन करेंगे। विजेता हजारों रूपयों की नगद ईनाम राशि जीतेंगे। दंगल समिति के प्रधान सतबीर सिंह यादव, जयसिंह यादव, आनंद यादव, राजेश यादव, राजेन्द्र सभासद, बीर सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आने वाले पहलवानों का उत्साहवर्धन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...