बागपत, जून 12 -- बसी की विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर खेकडा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मंगलवार को एसपी बागपत को प्रार्थना पत्र देकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रार्थना पत्र में बसी की विवाहिता सोनिया ने बताया कि 9 जून 2025 को गांव के एक युवक और उसके पांच दोस्तों ने जेठ के बेटे अजय को पुराना विवाद बताते हुए पीटा। उसके पति रमेश ने बीचबचाव किया तो उनपर भी हमला कर दिया। घटना के बाद रमेश और अजय घायल अवस्था में कोतवाली खेकड़ा आए। सोनिया का आरोप है कि कोतवाली में उल्टा उनके पति पर ही आरोपियों के प्रभाव में आकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने उनकी ओर से दी गई शिकायत को दर्ज ही नहीं किया। पीडिता ने एसपी से गुहार लगाई कि थाना खेकड़ा को निष्पक्ष जांच के निर्देश देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी का...