बागपत, जनवरी 24 -- खेकड़ा। जेनेक्स्ट पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नेताजी के जीवन, देशभक्ति, त्याग एवं साहस पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति भाषण और कविता पाठ प्रस्तुति की गई। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना विशेष मंत्रों द्वारा कराई गई। विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र धारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिससे विद्यालय परिसर भक्तिमय और उत्सवमय वातावरण से सराबोर रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक विपुल गुप्ता ने सभी शिक्षकों, छात्रो और अभ...