बागपत, अक्टूबर 2 -- कस्बे में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया। तहसील कार्यालय में एसडीएम निकेत वर्मा और तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव, नगरपालिका कार्यालय में चेयरपर्सन नीलम धामा व प्रतिनिधि सुनील धामा, जिला कारागार में अधीक्षक प्रशांत मौर्य और जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ रोहन चौरसिया, कोतवाली में प्रभारी प्रभाकर केंतुरा, सीएचसी में प्रभारी डा. ताहिर, ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख रश्मि धामा तथा एमएम डिग्री कॉलेज में प्राचार्य प्रो. डा. सुनील तोमर ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला जे...