गंगापार, जनवरी 15 -- मकर संक्रान्ति पर्व पर बच्चों ने जमकर पतंग व मांझे की खरीदारी की। इस पतंग में चाइनिज मांझा लगाकर मैदान में ले गए, मित्रों के साथ पतंगबाजी की। मकर संक्रान्ति पर क्षेत्र के मेजारोड, उरूवा, सिरसा, बिगहनी सहित विभिन्न बाजारों की दुकानों पर बच्चे सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक पतंग व मांझे की खरीदारी की। कठौली गांव के रमाशंकर ने बताया कि उनके गांव के अधिकांश बच्चे मेजारोड बाजार के विभिन्न दुकानों पर बिक रही पतंग को पांच रुपये उसके साथ मांझा की कीमत अलग देकर घर ले गए, एक दूसरे के साथ पतंगबाजी की। बताया कि पतंग का मांझा इतना खतरनाक है कि यह जल्दी टूटता नहीं। पांच दिन पहले गांव का एक लड़का पतंग उड़ा रहा था, इसी बीच किसी काम से मेजारोड बाजार जा रहा बाइक सवार नवनीत आ गया। पतंग में लगी डोर उसके गर्दन में फंस गई, जिससे वह बा...