पीटीआई, अगस्त 14 -- Kishtwar Horrific Disaster: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चसोती गांव में गुरुवार को अचानक आए बादल फटने और फ्लैश फ्लड ने भारी तबाही मचा दी। खून से सने शव, मलबे में दबे घायल और टूटे हुए अंग इस आपदा की भयावहता को बयां कर रहे हैं। सुरक्षा कर्मी, स्थानीय लोग और सेना घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। अस्पताल में भी हालात चिंताजनक बनी हुई है। फर्श पर मरीजों का उपचार हो रहा है। अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 160 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले गए हैं, जिनमें 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें तीर्थयात्री और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। यह भी पढ़ें- पहाड़ों के बीच गांव, ऊपर से आया मलबा; बादल फटने से किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष क...