बदायूं, दिसम्बर 18 -- बदायूं। सड़क किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने जमीन विवाद को लेकर परिवार के ही कुछ लोगों पर शराब पिलाने के बाद चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर दारानगर गांव का है। गांव निवासी मोनू 35 वर्ष पुत्र रामपाल सिंह का शव गुरुवार सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिला। शव के पास ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर परिवार के ही कुछ लोगों ने मोनू को पहले शराब पिलाई और फिर चाकू...