उन्नाव वार्ता, जून 16 -- उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के पुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को तीन साल की बच्ची और छह महीने के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी पर दोनों को ज़हर देने का आरोप लगाया है। वहीं, पत्नी ने पति पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने सूचना पर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि पुरवा कोतवाली पर सूचना मिली कि क्षेत्र के रमा खेड़ा निवासी रोहित के बच्चे ऋतिक 6 माह और सोनाक्षी (3 साल) मृत अवस्था में पड़े है। पुलिस मौके पर पहुंची और तथ्यों की छानबीन की। इसमे पता चला कि पति-पत्नी में आपसी विवाद था। दोनों ही एक दूसरे पर बच्चों की हत्या का आरोप लगा रहे है। इस सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पुरवा और फोरेंसिक टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार...