गिरडीह, सितम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी में जमीन विवाद को लेकर गुरूवार शाम को हुए खूनी संघर्ष मामले में शुक्रवार को मुफस्सिल थाना में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरूद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में दोनों पक्षों के कुल 16 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। एक पक्ष से झरियागादी निवासी खुशबू कुमारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में गोकुल पंडित, बबलू पंडित, डब्लु पंडित, चंदन पंडित, संतोष पंडित एवं अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दूसरे पक्ष से झरियागादी निवासी गोकुल कुमार पंडित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में सचिन यादव, राहुल यादव, नन्दलाल यादव, पिंटू यादव, चिकु यादव, बबलु यादव, भुनेश्वर यादव, अजय याद...