रांची, दिसम्बर 31 -- खूंटी, संवाददाता। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर बुधवार को खूंटी जिले के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य प्रभु श्रीराम की विधिविधान से पूजा-अर्चना कर अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ श्रद्धापूर्वक मनाई। बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर स्थित श्री राम-जानकी दरबार में इस अवसर पर भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर के सभी पुजारियों द्वारा सुबह 8 बजे से विधिवत पूजन के उपरांत श्रीरामचरितमानस का पाठ आरंभ किया गया। इसके बाद सुंदरकांड पाठ, हवन, भोग आरती संपन्न हुई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण ...