रांची, दिसम्बर 26 -- खूंटी, संवाददाता। एकल अभियान खूंटी अंचल कार्यालय, गायत्री नगर में शुक्रवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बालमुकुंद कश्यप एवं अंचल समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों ने गुरु गोविंद सिंह के वीर बालकों के शौर्य और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंचल समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चारों वीर पुत्रों के अद्भुत बलिदान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन वीर बालकों ने सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, लेकिन किसी भी परिस्थिति में अपने धर्म से विचलित नहीं हुए। उनके इस अद्वितीय त्याग और साहस को सदैव स्मरण किया जाएगा। कार्यक्...