रांची, दिसम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय अंतर्गत एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची द्वारा जिला उद्योग केन्द्र, खूंटी के सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को योजना के तहत मिलने वाले लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्वरोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव रंजन, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, खूंटी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शुरू किया गया था। योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उन्हें आधुनिक...