रांची, दिसम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत संचालित कंबल एवं वस्त्र वितरण योजना के तहत खूंटी जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार से कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद और असहाय लाभुकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की जा रही है। मुरहू प्रखंड के हसा पंचायत अंतर्गत माहिल गांव में आयोजित कार्यक्रम में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिससे उन्हें ठंड के मौसम में राहत मिलेगी। वहीं, तोरपा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने लाभुकों को कंबल वितरित किए। व...