रांची, जनवरी 14 -- खूंटी, संवाददाता। पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक 16 जनवरी को खूंटी क्लब में आयोजित की जाएगी। बैठक शाम 3 बजे से शुरू होगी। समिति के जिला अध्यक्ष महादेव साहू ने बताया कि विगत वर्षों में सात जिलों में कराए गए सर्वेक्षण में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या को शून्य प्रतिशत दर्शाया गया है, जो अत्यंत गंभीर विषय है। इसी मुद्दे को लेकर बैठक में आगे की रणनीति और आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उग्र आंदोलन का भी निर्णय लिया जा सकता है। बैठक से पूर्व उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...