रांची, सितम्बर 12 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी में शुक्रवार को जिला स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन खूंटी क्लब के सदस्यों ने क्लब परिसर में केक काटा और जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के सचिव गणपत कुमार भगत ने की। उन्होंने कहा कि खूंटी अपनी समृद्ध संस्कृति, सभ्यता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। जिले को बने 18 वर्ष हो चुके हैं और इन वर्षों में खूंटी ने विकास की दिशा में कई कदम आगे बढ़ाए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया है। क्लब के कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, कृष्णचंद्र मिश्रा, महेश चौधरी, ज्योतिष भगत और राजकुमार गुप्ता (राजू) ने कहा कि खूंटी भगवान बिरसा मुंडा की धरती है, संघर्ष...