रांची, जुलाई 9 -- अड़की, प्रतिनिधि। पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला के बाद अब खूंटी में भी भाकपा माओवादियों की साजिश का खुलासा हुआ है। अड़की थाना क्षेत्र के कुरुंगा पुलिस कैंप से कुछ दूरी पर स्थित बनमगड़ा जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। मंगलवार को सूचना मिलने पर तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन-तीन किलोग्राम वजन के कुल 18 आईईडी बरामद किए, जिनका कुल वजन 54 किलोग्राम था। बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा के मद्देनजर इन सभी विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। खूंटी के एसडीपीओ वरुण कुमार रजक ने जानकारी दी कि पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को आठ जुलाई को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग और उससे सटे पहाड़ी-जंगली इलाकों में गोला-बारूद और विस्फोटक छिपाकर रखा है। इसका उद्देश्य सुरक्षा बलों के अभियान को बाधित करन...