गोंडा, जनवरी 20 -- नवाबगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के अमरूतहिया निवासी नीतू देवी पत्नी छेदीलाल ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसके विपक्षी भारत पुत्र पाटनदीन निवासी कल्यानपुर, इंद्रजीत, सुरेन्द्र पुत्र भारत और जगपता पत्नी भारत जबरन सोमवार की सुबह उसके जमीन में गडा़ खूंटा उखाड़ रहे थे। मना करने पर विपक्षी मेरे घर पर आये और मेरी बेटी नंदनी को गाली देते हुए लाठी-डंडे से मारा-पीटा। जब मैं बीच-बचाव करने गई तो मुझे भी लाठी-डंडे से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध एनसीआर दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...