रामपुर, अगस्त 28 -- नगर के मोहल्ला धीमरखेड़ा में चार बच्चों पर खूंखार कुत्तों के हमले की घटना के बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने ऐसे कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। बताया गया है कि खूंखार कुत्तों को पकड़ने के लिए आज से अभियान चलेगा। सोमवार की सुबह नगर के मोहल्ला धीमरखेड़ा में कई बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और कुछ स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक खूंखार कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। हमले में अवनी, गोलू, रोशनी और कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बच्चे के होंठ पर भी कुत्ते ने काट लिया। शोर-शराबा सुनकर परिजनों ने लाठी-डंडों के सहारे बच्चों को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद सभासद आरती कश्यप ने नगर पंचायत प्रशासन से खूंखार कुत्तों को पकड़वाने की...