हल्द्वानी, जनवरी 19 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के गलनी में आयोजित उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में सोमवार को लोकगायक खुशी जोशी और राकेश पनेरु के गीतों पर दर्शक झूमे। सांस्कृतिक ग्रुप की टीम ने कुमाउनी और गढ़वाली गीतों पर प्रस्तुति दी। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि संस्कृति को बचाने के लिए बुजुर्गों और नई पीढ़ी को साथ में आगे आना होगा। इस कौतिक में 15 से अधिक गांवों के लोग पहुंचते हैं। इसे भविष्य में अलग पहचान दिलाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान घनश्याम सुयाल, रवि गोस्वामी, राजू बरगली, प्रकाश, राम सिंह, रोहित, अनिल, गजेंद्र, लक्ष्मण चीलवाल, दीपक मेहता, संजय मोहन, करन कुमार, पंकज, योगेश, चंदन बरगली, हरेंद्र, मनोज, ललित, हिमेश, यश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...