मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- एसएस चिल्ड्रन अकादमी, गर्ल्स स्कूल, सिविल लाइंस में सोमवार को बेलोफोरिया जाय इज ब्यूटीफुल कार्निवल का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। सांस्कृतिक मंच पर स्वागत गीत, क्रिसमस थीम डांस और ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मेले में व्हील आफ फार्च्यून, प्लिंको ड्राप, ब्रिक बैटल, बीट द बजर सहित कई मनोरंजक खेल बच्चों और अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए टैटू आर्ट, नेल आर्ट, मेहंदी, क्राफ्ट व ज्वैलरी स्टॉल्स ने उनकी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। खानपान स्टाल्स पर पाव भाजी, छोले-भटूरे, चाट, डोसा, नूडल्स और बर्गर का सभी ने आनंद लिया। लकी ड्रा में आकर्षक पुरस्कार निकाले गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पांडे, विशिष्ट अतिथि शिखा गुप्ता ने विद्...