मैनपुरी, सितम्बर 15 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुशालपुर का मुख्य मार्ग दलदल में तब्दील हो गया। बारिश के मौसम में इसकी हालत और भी बदहाल हो जाती है। प्रहलादपुर से खुशालपुर तक जाने वाला यह मार्ग पिछले 30 वर्षों से तब्दील है। कई बार शिकायत के बाद भी इस मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने डीएम से मार्ग के निर्माण कराए जाने की गुहार लगाई। सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि प्रहलादपुर से खुशालपुर तक जाने वाला मार्ग कच्चा व गड्ढों से भरा है। बारिश के दौरान इसमें कीचड़ भर जाता है। जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्ग व महिलाओं को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। गंभीर स्थिति में मरीज को खाट पर लेकर जाना पड़मा है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क को ठीक करान...