घाटशिला, जनवरी 15 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत स्वर्गछिड़ा गांव में माघ महीने के कृष्ण पक्ष के द्वादशी तिथि को मनाया जाने वाला ग्राम देवता बड़ाम देवता की पूजा की गई। इस अवसर पर भक्त खाली बदन में अपने शरीर पर ठंडे पानी की बौछार करते हुए एक प्रकार की घास से बनी रस्सी से अपने शरीर को पिटते है। मान्यता के अनुसार, ग्राम की खुशहाली, परिवार की उन्नति एवं निरोगता के लिए राजा महाराजाओं के समय से चली आ रही इस पूजा को आज भी अडीग विश्वास के साथ ग्रामीण मनाते आ रहे हैं। पूजा देखने के लिए भारी संख्या में आसपास के पंचायत से बच्चे एवं स्त्री पुरुष शामिल होते हैं। इस पूजा में ग्राम देवता की पूजा प्रारंभ होने और धमसे की गूंज, गूंजने के बाद आसपास खड़े भक्तों के शरीर में एक सिहरन उठती है और पूरा शरीर एका एक कांपने लगता है और वह व्...