नई दिल्ली, अगस्त 25 -- भारत में प्रीमियम स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल्स की रेंज लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल (Brixton Motorcycles) ने अपने पावरफुल स्क्रैम्बलर क्रॉसफायर 500 XC (Crossfire 500 XC) की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। अब यह बाइक 4.92 लाख (एक्स-शोरूम) में मिलेगी, जो पहले से 27,499 सस्ती है। इससे इस मॉडल की कीमत क्रॉसफायर 500 X (Crossfire 500 X) (4.75 लाख रुपये) के और भी करीब आ गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ SUV, क्रेटा से होगीभिड़ंतइंजन और परफॉर्मेंस बाइक में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यह उसी 486cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दमदार इंजन के साथ आती है, जो 47.6 bhp की पावर और 43 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में...