नई दिल्ली, अगस्त 24 -- मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार नए मॉडल्स पेश कर रही है। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि 3 सितंबर 2025 को एक नई SUV लॉन्च होने जा रही है। खास बात यह है कि यह SUV एरिना (Arena) डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेची जाएगी और इसे ब्रेजा (Brezza) के ऊपर, लेकिन ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के नीचे पोजिशन किया जाएगा। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर को एलॉय व्हील से किया मॉडिफाई, सेडान से बना दिया SUVकिससे होगी टक्कर? यह नई SUV सीधे-सीधे हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), होंडा एलिवेट (Honda Elevate), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq), फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) और टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) जैसे पॉपुलर मिड-साइज SUVs को चुनौती देगी। यानी ग्राहक अब एक और किफायती और भरोसेमंद ...