नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- 6 हजार रुपये से कम की कीमत में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Lava Bold N1 आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। लावा का यह फोन 8जीबी रैम (4जीबी रियल + 4जीबी वर्चुअल) से लैस है। फोन में कंपनी 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दे रही है। इसकी कीमत अनेजन इंडिया पर बिना किसी ऑफर मात्र 5999 रुपये है। आप इस फोन को 299 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन 288 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल के एआई ड्यूल रियर कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।लावा बोल्ड N1 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.75 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी ...