नई दिल्ली, अगस्त 12 -- निसान इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV न्यू निसान मैग्नाइट के लिए 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी प्लान लॉन्च कर दिया है, जो सिर्फ अक्टूबर 2024 मॉडल के लिए उपलब्ध होगा। ये प्लान कारमालिकों को लंबे समय तक भरोसेमंद और परेशानी-रहित ड्राइविंग का भरोसा देगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवानाइस वारंटी में क्या खास? निसान की मैग्नाइट पर 10 साल या 2 लाख किमी. तक का कवरेज मिल रहा है। इसमें स्टैंडर्ड 3 साल/1 लाख किमी. वारंटी के साथ कई फ्लेक्सिबल ऑप्शन हैं। इसमें 3+7 साल, 3+4 साल, 3+3 साल, 3+2 साल और 3+1 साल जैसे प्लान शामिल हैं। इसमें पहले 7 साल में कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज और 8वें, 9वें व 10वें साल में इंजन और ट्रांसमिशन की सेफ्टी मिलेगी।की...