नई दिल्ली, अगस्त 11 -- एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने लोकप्रिय टूल Grok Imagine को अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी एकदम फ्री कर दिया है। पहले यह फीचर केवल iOS पर फ्री मिल रही थी, लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इसका एकदम फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इस ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं। GrokAI से जुड़ा फीचर खास तौर से क्रिएटर्स और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए गेम-चेंजर बन सकता है। Grok Imagine के जरिए आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर, वॉइस कमांड देकर या फिर कोई फोटो अपलोड करके तुरंत यूनीक फोटो और वीडियो तैयार कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह ना केवल नई फोटोज बना सकता है, बल्कि पुरानी फोटो को भी कुछ सेकेंड में वीडियो में बदल सकता है। यह भी पढ़ें- मरे हुए लड़के का 7 साल बाद लाइव इंटरव्यू! AI की मदद से हुए 'जाद...