नई दिल्ली, अगस्त 5 -- आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ और गति का मेल बहुत जरूरी हो गया है, और यही मांग ASUS ने ध्यान में रखी है। ASUS India ने Swiggy Instamart के साथ मिलकर लैपटॉप मॉडल और एक्सेसरीज को सिर्फ कुछ मिनटों में डिलीवर करने का ऑफर पेश किया है। यह सेवा सबसे पहले दिल्ली-NCR, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नै, कोलकाता और लखनऊ जैसे शहरों में लाइव की गई है। अब अगर आपका लैपटॉप चार्जर अचानक खराब हो जाए, कीबोर्ड काम न करे या माउस गायब हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आप Swiggy Instamart ऐप पर ASUS की पॉपुलर एक्सेसरीज़ जैसे 65W GaN चार्जर, Marshmallow कीबोर्ड, Silent Ergo माउस और Vivobook लैपटॉप के मॉडलों को सिर्फ 10 मिनट में अपने घर पर मंगवा सकते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.6000 सस्ता हुआ 200MP कैमरा, 19 मिनट में फुल चार्ज होने वाला 5G फोन कौ...