नई दिल्ली, जुलाई 10 -- इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदते वक्त सबसे बड़ा सवाल होता है- बैटरी कब बदलेगी? खर्चा कितना आएगा? लेकिन, अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस चिंता को जड़ से खत्म कर दिया है। भारत की EV क्रांति में सबसे आगे चल रही टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सन ईवी (Nexon.ev) 45kWh और कर्व ईवी (Curvv.ev) SUV कूपे पर लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी (Lifetime HV Battery Warranty) का ऐलान कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का ऑफर, अपनी इस एंट्री लेवल कार को एक झटके में कर दिया Rs.62100 सस्ताक्या है लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी? टाटा मोटर्स अब अपने चुनिंदा इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीवनभर बैटरी वारंटी दे रही है, जिसमें बैटरी पर कोई किलोमीटर की सीमा नहीं है। यानी आप जितनी चाहे उतनी ड्राइविंग करें - बैटरी वारंटी बनी रह...