नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- आजकल जब हम बहुत कुछ अपने फोन पर करते हैं ऑनलाइन बैंकिंग, संवेदनशील डॉक्यूमेंट, निजी मैसेज तो सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता बन जाती है। इस बीच Google ने Android 16 में एक नया फीचर पेश किया है Advanced Protection जो आपके फोन को एक बहुत ही एडवांस्ड सुरक्षा मोड में ले जाता है। यह मोड आपके फोन को हैकर्स, वायरस, मैलवेयर और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए कई सुरक्षा उपाय एक साथ लागू करता है। Advanced Protection मोड उन सभी सुरक्षा फंक्शनों को स्वचालित रूप से चालू रखता है जो सामान्य रूप से यूज़र को मैन्युअली सेट करनी पड़ती हैं, और साथ ही उन्हें बंद होने से रोकता है। Advanced Protection Mode से क्या-क्या बदलता है? जब आप अपने Android फोन में Advanced Protection Mode चालू करते हैं, तो यह सिर्फ एक साधारण सेटिंग नहीं होती बल्कि यह पूर...