सराईकेला, नवम्बर 5 -- सरायकेला, संवाददाता। झारखंड के शहरी क्षेत्र में कार्यरत पारा (सहायक) शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शहरी पारा शिक्षकों के मानदेय में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से लगभग जिले के 1500 से 2000 पारा शिक्षकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। साथ ही उन्हें वर्ष 2023 से लंबित मानदेय वृद्धि का एरियर भी प्राप्त होगा। इस संबंध में आदेश शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह द्वारा जारी किया गया है। -क्यों अटका था मामला दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों के पारा शिक्षकों को वर्ष 2023 से ही मानदेय वृद्धि का लाभ मिल रहा था, लेकिन शहरी निकाय चुनाव नहीं होने के कारण नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में समिति का गठन नहीं हो पाया था। इसी वजह से शहरी पारा शिक्षकों का मामला ...