नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- एंड्रॉयड ब्रांड आमतौर पर सॉफ्टवेयर अपडेट पहले हाई-एंड डिवाइस के लिए रोलआउट करते हैं, उसके बाद इसे मिड-रेंज और लोअर-एंड मॉडल तक पहुंचाते हैं। हालांकि, मोटोरोला के साथ, यह पूरी तरह से अलग कहानी है। ब्रांड ने एंड्रॉयड 16 रोलआउट की शुरुआत एज सीरीज के फोन से की, और बाद में इसे ज्यादा किफायती मोटो जी लाइनअप तक बढ़ाया। अगर आप भी Motorola का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला ने अपने एक पुराने फोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट जारी कर दिया है। दरअसल, लंबे इंतजार के बाद, प्रीमियम रेजर लाइनअप को एंड्रॉयड 16 अपडेट मिल रहा है, जिसकी शुरुआत Razr 50 Ultra से हुई है। भारत में इस फोन को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था।फिलहाल इस देश के यूजर्स को मिला अपडेट गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, एक रेडिट यूजर का...