नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी बोलेरो के खरीदारों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि जीएसटी कट और एडिशनल बेनिफिट्स को मिलाकर महिंद्रा बोलेरो 2.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। इनमें कंपनी को ओर से 1.27 लाख रुपये की जीएसटी छूट के अलावा 1.29 लाख रुपये तक का एडिशनल बेनिफिट्स शामिल है। इस बेनिफिट्स के बाद महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपये हो गई है। यानी अपनी दमदार रोड प्रेजेंस और रफ-टफ डिजाइन के लिए मशहूर बोलेरो अब पहले से कहीं ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी हो गई है।धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स महिंद्रा बोलेरो हमेशा से ही अपनी दमदार और रफ-टफ पहचान के लिए जानी जाती है। साथ ही इसमें मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स और मजबूत व्हील कैप्स मिलते हैं जो बोलेरो की रग्ड स्टाइल को और भी निखारते हैं। एस...